Site icon Monday Morning News Network

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व संपन्न

रानीगंज। सूर्य उपासना व लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद संपन्न हो गया और 36 घंटे का निर्जला उपवास की समाप्ति हो गई। इस वर्ष यहाँ के अनेकों श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घर के छत पर ही भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की ओर दिए, वहीं दूसरी ओर इस वर्ष भी बरदही सरोवर, बुझी बांध, राजा बांध, पंडित पोखर दामोदर नदी मेजिया घाट पर श्रद्धालुओं व व्रतियों की भीड़ थी और भक्ति भाव श्रद्धा के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया। इसके पहले शुक्रवार की संध्या को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। घाटों के इर्द-गिर्द का नजारा रौशनी से जगमग रहा था तमाम सड़कें रौशनी से चकाचौंध हो रही थी और छठ मैया की गीतों से वातावरण गुंजायमान।

Last updated: नवम्बर 21st, 2020 by Raniganj correspondent