Site icon Monday Morning News Network

छतरपुर एसडीएम ने शुरू किया वाल ऑफ डेमोक्रेसी हस्ताछर अभियान , ये हैं कारण

वाल ऑफ डेमोक्रेसी पर एक लाख हस्ताछर का अभियान के साथ छतरपुर एसडीएम

वाल ऑफ डेमोक्रेसी पर एक लाख हस्ताछर का अभियान के साथ छतरपुर एसडीएम

वाल ऑफ डेमोक्रेसी पर एक लाख हस्ताछर का अभियान शुरू

छत्तरपुर एसडीओ लगातार लोकसभा चुनाव में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे है । शपथ अभियान के बावजूद इसी क्रम में पुराने अनुमंडल कार्यालय सड़क के किनारे में लोकसभा 2019 का नियंत्रण कक्ष सह स्वीप कार्यालय सह वाल ऑफ डेमोक्रेसी सह लोकतंत्र की दीवार की शुरूआत मंगलवार को किया गया ।इस अभियान के तहत एक लाख मतदाताओं के मतदान को लेकर हस्ताक्षर किया जाना है । अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि अनुमंडल स्तरीय लोकसभा चुनाव 2019 नियंत्रण कक्ष खोला गया है. जहाँ से विधि व्यवस्था के साथ – साथ लोकसभा 2019 की गतिविधियाँ संचालित की जाएगी, राकेश पाठक सिटी मैनेजर रहेंगे.

विगत चुनाव में करीब 58.8% वोट पड़े थे, जिसे सब के सहयोग से 60% से अधिक करने का लक्ष्य है

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शपथ दिलाई गई. इस दौरान शुरुआत कार्यक्रम में प्रखंड मुख्यालय के लोगों ने वाल ऑफ डेमोक्रेसी में हस्ताक्षर करके इस अभियान को सफल बनाया ।वहीं एसडीओ ने बताया कि सेविका डीलर को हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्देश भी दिये गये. मतदाता, हर गैर राजनीतिक कार्यकर्ता, मीडिया बंधु या कोई भी 300 से अधिक मतदाता के हस्ताक्षर उपलब्ध कराएगा, उन्हें मतदाता सिपाही या मतदाता मित्र का सम्मान दिया जाएगा. साथ ही सर्वमान्य नागरिक से अपील की को स्वेक्षिक रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अपने मुहल्ले टोले में करना चाहता है तो वे नुक्कड़ नाटक, रैली,रंगोली , चित्रांकन , व अन्य रोचक तरीके से करे और अपनी गतिविधि सुनिश्चित कर सकते है ।

अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा, अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी, सीडीपीओ अनिता कुमारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जय कुमार तिवारी समेत प्रखंड की सेविका और जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Last updated: मार्च 19th, 2019 by Niranjan Sinha