Site icon Monday Morning News Network

लेवी वसूलते दो नक्सल दबोचे गए , मिले कई अहम सुराग

छतरपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ तेज की गयी कार्यवाही में जिले की छतरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार पुलिस के सहयोग से छतरपुर पुलिस ने एक मुखिया से लेवी वसूल रहे टीपीसी के सक्रिय उग्रवादी दीपक उर्फ लीलेश्वर को उसके एक समर्थक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लेवी के 50 हजार रुपये भी बरामद किये हैं.

फोन पर पाँच लाख की मांगी थी लेवी

जानकारी के अनुसार बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत महाराजगंज पंचायत के मुखिया विनोद पासवान के मोबाइल पर सोमवार की रात फोन आया. फोन पर मौजूद शख्स ने खुद को टीपीसी का एरिया कमांडर दीपक उर्फ लीलेश्वर बताया और पाँच लाख रुपये लेवी मांगी. पैसे नहीं पहुँचाने पर गोली मार देने की धमकी दी. धमकी के बाद मुखिया द्वारा जैसे-तैसे एक लाख रुपये का प्रबंध किया गया और फोन पर बताए गये पते (छतरपुर के रामगढ़ पेट्रोल पंप) पर बस से उतरा।

मुखिया ने पुलिस को दी जानकारी

इधर, बिहार पुलिस से मिली इनपुट पर छतरपुर पुलिस सक्रिय थी. मुखिया को बस उतरते ही पुलिस ने उसे समझाया कि वह उनकी मदद करें और जैसे ही फोन करने वाला उग्रवादी वहाँ पहुँचे, इशारा कर उन्हें जानकारी दें, मुखिया ने ऐसा ही किया. मोटरसाइकिल सवार दो युवक रामगढ़ में एनएच 98 किनारे लाइन होटल में बैठे मुखिया के पास पहुँचे और लेवी के पैसे लेने लगे. इशारा होते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें धर दबोचा

गिरफ्तार उग्रवादी ने दी कई अहम जानकारी

छतरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में छतरपुर के पिछुलिया निवासी दीपक उर्फ लीलेश्वर और उसका साथी अर्जुन राम है. उसके पास से लेवी के 50 हजार रुपये जब्त किये गये हैं. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक उर्फ लीलेश्वर से पूछताछ की गयी है. उसने टीपीसी उग्रवादियों के बारे में कई अहम जानकारियाँ दी है. उसपर कार्यवाही तेज की गयी है ।

Last updated: मार्च 13th, 2019 by News Desk Monday Morning