Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद क्षेत्र में पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया लोक आस्था का महापर्व छठ

लोयाबाद। लोक आस्था का महापर्व छठ लोयाबाद क्षेत्र में पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया। छठव्रतियों ने सूर्य की उपासना कर अस्त व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की आराधना की । इस दौरान क्षेत्र के मदनाडीह, सेन्द्रा, एकड़ा, बासँजोड़ा, कोकप्लांट आदि तमाम छोटे बड़े तालाब , नदिया, छठव्रती एवं श्रद्धालुओं से भरे थे। विभिन्न संगठन जगह-जगह लाइट, विद्युत साज सज्जा, तोरण द्वार कंट्रोल रूम बनाकर छठव्रतियो की सेवा में लगे रहे। नगर निगम द्वारा क्षेत्र की बेहतर तरीके से सफाई कराई गई थी। लोयाबाद युवा संघ की ओर से विद्युत साज सज्जा का प्रबंध किया गया था। मदनाडीह रानी तालाब के समीप सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की गई।

लोयाबाद पाँच नंबर में आकर्षक रंगोली बनाई गयी जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहा । फूलो व रंगो से बनाई गई आकर्षक रंगोली के समक्ष फोटो खींचने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। रंगोली बनाने वालों में करूणा गुप्ता, शिवानी विश्वकर्मा, वरूण पासवान, गुड्डू गुप्ता आदि शामिल थे। लोयाबाद मोड़ पर जय हनुमान सेवा समिति के द्वारा निःशुल्क फल का वितरण किया गया ।

लोयाबाद चैंबर के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि प्रकाश नोनिया के सौजन्य से मदनाडीह छठ घाट पर दूध, लकड़ी वितरण किया गया

भव्य हनुमानजी प्रतिमा समिति के संयोजक विनय चौहान के नेतृत्व में छठ घाटो पर छठ व्रतियो के बीच ईख जूस का वितरण किया गया। वितरण करने वालों में रवीन्द्र चौहान,पप्पू चौधरी, रूपेश चौहान, विंध्याचल सिंह, बबलू चौहान, मोहित चौहान, कृष्णा सिंह, दीपक चौहान आदि शामिल थे। लोयाबाद क्षेत्र में छठ सफल बनाने में सुनील पाण्डेय, मनोज वर्णवाल, विनोद पासवान, मन्नू सिंह, गोरा नोनिया, राजेश सिंह, अरूण गुप्ता, कलविंदर सिंह, ठाकुर प्रसाद बाउरी, सोना बाउरी, शंकर बाउरी, पपींदर सिंह, संदीप निराला, भोला तूरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Last updated: नवम्बर 21st, 2020 by Pappu Ahmad