Site icon Monday Morning News Network

पेयजल को लेकर छतरपुर अनुमण्डल के सभी बीडीओ , सीओ, सहायक अभियंता की बैठक

chhaatarpur-sdm-meeting-for-drinking-water

पेयजल के मुद्दे पर बैठक करते अधिकारी

पेयजल को लेकर छतरपुर अनुमण्डल के सभी बीडीओ / सीओ, सहायक अभियंता पेयजल कच्छप जी, दोनों कनीय अभियंता और मुखिया जी के साथ बैठक करके उपलब्ध संसाधनों के द्वारा पेयजल सुचारु रखने पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा हुई एवं निर्णय लिए गए ।

सभी को प्रखंड स्तर की बैठक सोमवार तक करने का निर्देश दिया गया जिसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, रोजगार सेवक, जलसहिया को बुला कर हर ग्राम में चालू चापाकल व खराब चापाकल की तालिका तैयार की जाये ।

दो वाहन चापाकल मरम्मत हेतु प्राप्त है इसका बेहतर इस्तेमाल हेतु हर पंचायत के लिए तिथि निर्धारित कर कैलेंडर बना दिया जाय व मुखिया की जानकारी में चापाकल की मरम्मत हो ।

पिपरा में 6 टैंकर, हरीरहरगंज में 8 टैंकर नौडीहा में 8 टैंकर, छतरपुर में 15 टैंकर की व्यवस्था करने की बात हुई । प्रत्येक पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल की आपूर्ति अगले सप्ताह से शुरू करने में सहमति दी गई ।

सभी लोगों ने सोलर जलमीनार बनाने की बात कही गयी जिसका प्रस्ताव खनन से प्राप्त राशि से करने का अनुरोध जिला से किया जाएगा ।

Last updated: मई 4th, 2019 by Niranjan Sinha