लोयाबाद। लोयाबाद चैती छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर का अर्ध्य डाला गया। मदनाडीह बस्ती, मदनाडीह रानी तालाब लोयाबाद कोक प्लांट नदी में छठ व्रतियों ने अस्तचलगामी सुर्य भगवान को अर्ध्य डाल कर श्रदालूओं द्वारा सूर्य की उपासना की गई।
Last updated: अप्रैल 18th, 2021 by