Site icon Monday Morning News Network

मोदी किसान योजना के तर्ज पर ममता की कृषक बन्धु योजना , किसानों को दिये गए इतने रुपए 

कृषक बंधु योजना के तहत किसान को चेक प्रदान करते हुये विधायक विधान उपाध्याय एवं कृषि अधिकारी

सालानपुर । पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषक बन्धु योजना के तत्वाधान में बुधवार को रूपनारायणपुर नंदनिक सभागार में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत के 307 किसानों चेक प्रदान किया।

[adv-in-content1]

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्माकर घासी, बीडीओ तपन सरकार समेत सालानपुर कृषि विभाग अधिकारी चंदन कोनार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए किसानों को राशि प्रदान किया।

विधायक विधान उपाध्यायने कहा कि विगत 31 दिसंबर को पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषक बन्धु प्रकल्प का एलान किया था । उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से न्यूनतम 1000 से अधिकतम 5000 रुपये का अनुदान किसानों को दो किस्तों में दिया जायेगा । इस योजना के बंजर भूमि तथा खेती के प्रति उदास किसानों में भी आशा की एक नई किरण का संचार हुआ है, मुख्य मंत्री के इस पहल से पूरे बंगाल में हरित क्रांति का संचार हुआ है।

कृषि अधिकारी चंदन कोनार ने कहा कि किसान भाई समय-समय पर कृषि कार्यालय पहुँचकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। जहाँ सरकारी अनुदान पर खाद, बीज, व कृषि उपकरण आप ले सकते है। साथ ही उन्नत तकनीक और फसल की प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने कहा कृषक बंधू योजना से सालानपुर ब्लॉक के किसानों को 26 लाख 94 हजार 450 रुपये प्रदान किया जा चुका है। मौके पर सह सभापति विद्युत मिश्रा, काजल, भोला सिंह,रुमेली दास,बबलू घासी, आलम अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 17th, 2019 by Guljar Khan