शुक्रवार को चौपारण प्रेस क्लब कार्यालय में चौपारण प्रखंड के पीएलवी सह प्रेस क्लब अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा को प्रेस क्लब के सदस्यों ने पुष्प एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि नालसा व झाड़सा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरेंद्र कुमार राणा को बीते 6 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय झारखंडन्यायमूर्ति डॉ० रवि रंजन, न्यायाधीश उच्च न्यायालय झारखंडन्यायमूर्ति अपरेस कुमार सिंह, न्यायाधीश उच्च न्यायालय झारखंड सुजीत नारायण प्रसाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश हजारीबागअरुण कुमार राय, डीसी हजारीबाग आदित्य कुमार आनंद, एसपी मनोज कुमार चौथे जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन हजारीबागपुरुषोत्तम कुमार गोस्वामी द्वारा पूरे जिले में बेस्ट पीएलवी का प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान करते हुए इनकी तारीफ की।
मौके पर हरेंद्र राणा ने कहा किमुख्य न्यायाधीश सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने जो मुझ पर विश्वास किया उस विश्वास एवं सम्मान को पूरी उम्र टूटने नहीं दूंगा साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक कानून की जानकारी देने का जो अभियान चलाया हो वह लगातार सेवा भाव में जारी रहेगा।
इस मौके पर प्रेस क्लब संरक्षक मुकुंद साव, अभिमन्यु प्रसाद भगत, सुरेश साहू, पत्रकार शंकर यादव, प्रमोद सोनी, अरविंद सिंह, मुकेश राणा, अभिमन्यु सिंह, रामसेवक राणा एवं अक्सर अंसारी मौजूद थे।