Site icon Monday Morning News Network

चौपारण खबरें एक नजर में

राज केसरी कंट्रक्शन ने किया मस्जिद जाने के रास्ता का मरम्मत कार्य शुरू, हुआ खबरों का असर

चौपारण । पांडेयबरा पंचायत के ग्राम कमलवार में काफी दिनों के इंतजार के बाद, केसरी कंट्रक्शन के अधिकारी कृष्ण मोहन शुक्ला द्वारा मशीन एवं रास्ते बनाने की सामग्री भेजकर कार्य को आरंभ किया गया। ग्रामीणों कहा कि कमलवार के लोग जिन्होंने अपने खून पसीने की मेहनत से मस्जिद जाने के रास्ते को बनाया था, जिसे राज केसरी कंट्रक्शन ने सर्विस रोड बनाने के दौरान मस्जिद के रास्ते को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था, जिसका ग्रामीणों ने काफी विरोध किया था, लेकिन विरोध के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकल सका था। इसके बाद ग्रामीणों ने पत्रकारों की सहायता लिया एवं आवेदन लिखकर विधायक अकेला से हस्ताक्षर कराकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर हजारीबाग में 26 जुलाई 2021 को ही आवेदन ग्रामीणों ने दिया था, तब जाकर राज केसरी कंस्ट्रक्शन ने काम करने के लिए हामी भरी थी, मौके पर मोहम्मद सलीम मियां, हाफिज शमीम, अब्बास अंसारी, नसीम अंसारी, आमिर अंसारी, और शमी अहमद मौजूद थे।

राजदेव यादव के नेतृत्व में आज पदाधिकारी पूनम कुजुर से मिलकर चौपारण की समस्याओं से रूबरू कराया


चौपारण मुखिया संघ ने संघ अध्यक्ष राजदेव यादव एवं सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी बरही पूनम कुजूर से मुलाकात कर चौपारण की कई सारे समस्याओं से रूबरू कराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने समस्याओं से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया, मुलाकात करने में करमा, चोरदाहा, डैहर, झापा, चौपारण, ताजपुर, पड़रिया, बेलाही, मानगढ़, बच्छै, सेलहारा कला रामपुर सहित कई पंचायतों के मुखिया शामिल थे।

भाजपाइयों ने समर्पण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया

चौपारण पश्चिमी मंडल में समर्पण दिवस के अवसर पर दिनांक 20/09/2021 को वृक्षारोपण कार्य किया गया, जिसमें कई फलदार वृक्ष का पौधा लगाया गया एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक भी किया गया। फलदार वृक्षारोपण करते हुए सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि आज के समय में फल बहुत ही मंहगे होते जा रहे हैं अगर प्रत्येक व्यक्ति एक-एक वृक्ष लगाएं तो भविष्य में हमें फल आसानी से उपलब्ध हो पाएगी एवं शुद्ध वातावरण का भागी भी बनेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने किया। संचालन सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने किया, मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, पूर्व मंडल अध्यक्ष भरत सिंह, गजाधर प्रसाद, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो० सेराज, मंडल उपाध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद सिंह,श्यामाकांत सहाय, बिरजू ठाकुर, रुस्तम अंसारी सहित कई भाजपाई शामिल थे।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: सितम्बर 20th, 2021 by News Desk Dhanbad