चौपारण ब्लॉक मोड़ में सम्मान समारोह
चौपारण प्रखण्ड मुख्यालय NH स्थित ब्लॉक मोड़ में दुर्गा पूजा शाँति पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के पुत्र रविशंकर अकेला के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बरही विधायक सह निवेदन समिति अध्यक्ष उमाशंकर अकेला यादव ने पूजा कमिटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ-साथ कमिटी सदस्यों को माला पहनाकर व अंग वस्त्र ओढा कर सम्मानित किया। चौपारण के पत्रकारों को भी माला व शोल ओढ़ाकर सम्मान दिया, एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा इस पूजा को सफल बनाने में सभी सदस्यों को सराहते हुए बधाई दिये व इस बार पूजा पंड़ाल को सुंदर व भव्य बनाने पर भी बधाई दी कहा कि यह इतिहास रहेगा कि चौपारण में पहली बार इस तरह का पंड़ाल बनाया गया, रवि अकेला भी सब को बधाई देते हुए कहा कि, मैं सबों के सहयोग से हर साल यह सम्मान समारोह करता रहूँगा। चौपारण विधायक प्रतिनिधिरामफल सिंह व बरही विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने भी सम्बोधित करते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, मनोज यादव, भोला राणा, राजेन्द्र राणा, लव सिंह, मुकेश राणा, प्रमोद सोनी, एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरेंद्र राणा भी मौजूद थे।
चौपारण प्रखंड में भाजपाइयों ने मनाया स्व देवदयाल कुशवाहा का पुण्यतिथि
झारखंड सरकार के प्रथम कृषि मंत्री और सदर विधानसभा के तीन तीन बार विधायक रहे सादगी का प्रतीक, बेदाग मंत्री और बेदाग विधायक स्व देवदयाल कुशवाहा की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि, भवदीय मुकुंद साव सांसद प्रतिनिधि चौपारण पश्चिमी मंडल हजारीबाग साथ में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, चौपारण पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, मुकुंद साव पंचायत सांसद प्रतिनिधि उत्तम गांझु चोर दाहा, मुकेश राणा, बृजनंदन प्रसाद सिंह, दादपुर, संजय नायक चयकला, राजेश गुप्ता चौपारण, मनीष सिन्हा, राम सेवक राणा करमा, मंडल महामंत्री पश्चिमी कृष्णा कुमार साव, मंडल महामंत्री पूर्वी अरविंद कुमार सिंह, बालेश्वर साव, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल है।
लंबे समय से गरीबी का दंश झेल रहा है भारत -सांसद प्रतिनिधि
स्वतंत्रता पूर्व से लेकर स्वतंत्रता के बाद भी देश में गरीबी का आलम पसरा हुआ है, गरीबी उन्मूलन के लिए अब तक कई योजनाएँ बनी, कई प्रयास हुये, गरीबी हटाओ चुनावी नारा बना, लेकिन इन सबके बावजूद भी न तो गरीबी गई और न तो गरीबी की स्थिति में सुधार हुआ, विडंबना है कि सोने की चिड़िया के नाम से पहचाने जाने वाले देश का भविष्य गरीबी के कारण भूखा और नंगा दो जून की रोटी के जुगाड़ में दरदर की ठोकरे खा रहा है, उक्त बातें विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर लोगों के नाम संदेश में सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने पत्रकारों को बताया, साव ने कहा कि हकीकत तो यह है कि गरीब घर में पैदा होना अब पाप समझा जाने लगा है। गरीब की जिंदगी बेकार माने जाने लगा है, इसके लिए अगर कोई जिम्मेवार है तो भारत की पूर्ववर्ती सरकार हैं जो गरीबी का नारा लगाकर देश पर लंबे अर्से तक शासन किया लेकिन गरीबी समाप्त नहीं हुई। बहरहाल हम सबको गरीबी समाप्त करने की दिशा में कार्य करना चाहिए, इसके लिए वर्तमान सरकार को चाहिए की हर क्षेत्र में उद्योग धंधे हो, साथ ही लोगों के बीच एक माहौल बनाने की कोशिश की जाए ताकि सीमित संसाधन में भी बढ़िया से जी सके और आगे बढ़ने का प्रयत्न करे।