Site icon Monday Morning News Network

चौपारण की खबरें एक नजर

विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें -मुकुंद साव

कहते है कि शिक्षक वो जरिया होता है जो शिष्य को मंजिल तक पहुँचाता है, पर आज शायद विश्व में शिक्षक और शिष्य के रिश्ते में दूरी आ गई है, आज शिक्षक का महत्त्व शिष्य समझ नहीं पा रहे है, जिससे शिक्षक और शिष्य में दूरी बनते जा रही है, यह दुर्भाग्य है, पर शिक्षक कल भी महत्त्वपूर्ण थे, आज भी महत्त्वपूर्ण है, उक्त बातें आज विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी सम्मानित शिक्षकों के नाम संदेश में तमाम सम्मानित शिक्षकों के प्रति हार्दिक शुभकामनायें देते हुये चौपारण प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सह ग्राम पंचायत झापा के मुखिया प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा, उन्होंने कहा कि शिष्य आरुणि भी थे जो गुरु जी के आदेश पर खेत से निकलता हुआ पानी को रोकने के लिए स्वयं मेड पर लेट गए ताकि बहता हुआ पानी रुक जाए, और आदरणीय गुरु महाराज के आदेश का पालन हो जाए, ऐसे कई किस्से है जो गुरु -शिष्य का आदर्श को दर्शाता है, आज के दिन हर शिष्य को शिक्षक की महता, मर्यादा,उपयोगिता,को पूर्व की तरह समझना होगा तभी आज का शिष्य मंजिल पा सकता है और जो शिक्षक के महत्त्व को समझा, आज वो सफलता हासिल किया है, मालूम हो कि भारत में शिक्षक दिवस 5सितंबर को मनाया जाता है जबकि पूरे विश्व में शिक्षक दिवस 5अक्टूबर को मनाया जाता है, भारत में शिक्षक दिवस 5सितंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्व पल्ली राधा कृष्णन जी की याद मनाया जाता है, जिसमें भारतीय शिक्षकों का महत्त्व दर्शाता है,जबकि विश्व शिक्षक दिवस दुनिया में शिक्षा का महत्त्व और शिक्षा का महत्त्व बताने में शिक्षक की भूमिका और उनकी जिम्मेदारियों को दर्शाने के लिए मनाया जाता है, इस अवसर पर ग्राम पंचायत झापा के अति आदरणीय सेवा निवृत्त शिक्षक हाजी मो० शमशुद्दीन,हाफिज उस्मान, ईश्वर राम, नारायण राम, रौशन साव, रामेश्वर पांडेय, सुबाश पाण्डेय, दिवाकर पांडेय, रामकिशन पांडेय, ब्रह्मदेव सिंह, कमल राम, चूड़ामणि साव, लालजी साव, नकुलदेव पोद्दार, बद्री राम, कार्यरत शिक्षक मो० शोएब अकरम, मुबारक अंसारी, रंजीत यादव, विजय यादव, छ्थू गोप, मो० शकील अहमद, कयूम अहमद, महादेव प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह, शौकत अली अंसारी,नित्यानंद पाण्डेय, किरण कुमारी, उदय कुमार, श्रीकांत शेखर, उमा रजक, अनुराधा पाण्डेय, पार्वती देवी, सविता कुमारी कैलाश साव, प्रद्युमन नायक, गीता देवी, ब्रज किशोर गुप्ता गणेश प्रसाद साव,सीताराम साव, मो० शकील आदित्य दांगी, रामप्रवेश राम, राखी कुमारी मो० शालिशसहित कई शिक्षक गण, ग्राम पंचायत झापा के कई शिक्षकगण जो अन्यंत्र जगहों में सेवा देवरहे है जैसे ईश्वर साव,मृ त्युंजय कुमार सिंह, बीरेंद्र सिंह, प्रभु दयाल राणा,राजकिशोर गुप्ता, मनोरमा देवी ईश्वरसहित कई अति आदरणीय शिक्षक गण, जो दूसरे पंचायतों/प्रखंडों/जिलों में सेवा दे रहे है, सबके प्रति विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।

कोरोना वैक्सीन लेना हर हाल में आवश्यक है -सांसद प्रतिनिधि


चौपारण तुलसी ट्रस्ट मुंबई के वित्तीय सहयोग से नव भारत जागृति केन्द्र बहेरा चौपारण के अगुवाई में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत एक बैठक आयोजित हुई,बैठक की अध्यक्षता नव भारत जागृति केन्द्र बहेरा के प्रबंधक बीरेंद्र सिन्हा ने किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव कोलकाता से आए अमित मंडल सुजीत कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सरवर हसन, भाजपा नेता बृजनंदन प्रसाद सिंह, एनबीजेके के प्रेमचंद राम, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मो० मोईन मसहित सैकड़ों महिलायें उपस्थित थे, कार्यक्रम में कोरोना से बचने के लिए कौन कौन सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए, वैक्सिनेशन क्यों जरूरी है। इस पर विस्तृत चर्चा हुई, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि वैक्सिनेशन अवश्य कराएं, अपने लिए अपने परिवार केलिए, अपने समाज के लिए देश के लिए वैक्सीन अवश्य ले।


अक्सर अंसारी , चौपारन

Last updated: अक्टूबर 5th, 2021 by News Desk Dhanbad