Site icon Monday Morning News Network

चौपारण मुखिया सह प्रधान ने उज्जवल योजना के तहत 90 लाभुकों को वितरण किया सिलिंडर, गरीबी रेखा से नीचे सभी को मिलेगा निःशुल्क गैस चूल्हा-विनोद

चौपारण प्रखंड पँचायत के मुखिया सह प्रधान विनोद कुमार सिंह ने उज्वला योजना के तहत 90 लाभुकों को गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया। लाभुकों में ममता देवी, समीन खातून, जरीना खातून, रेहाना खातून, कान्ति देवी, शांति देवी, सबनम खातून, रेशमा खातून, सरिता देवी, बैजंती देवी, राजेश्वरी देवी, अनवरी खातून, आशा देवी सबीना प्रवीण, गुड़िया देवी, अनिता देवी, सीमा देवी सहित सभी 90 लाभुकों ने खुशी व्यक्त किया।

मौके पर मुखिया सह प्रधान विनोद कुमार सिंह ने लोगों को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा, यह योजना काफी महत्त्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माताओं बहनों का ख्याल रखते हुये इस योजना को जनहित में लागू किया। वितरण कार्यक्रम में मोहम्मद वाहिद आलम,मोहम्मद इम्तियाज,प्रमोद दास, अनुज सिंह, सचिन कुमार, दीपक कुमार, पवन सिंह, सीताराम भुइयां, रंजीत सिंह,भीम सिंह, मोहम्मद इस्तियाक, रूबी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2021 by Aksar Ansari