Site icon Monday Morning News Network

चौपारण विधायक अकेला ने प्रेस वार्ता कर विपक्षियों पर साधा निशाना, कहाँ मुझे बदनाम करने की हो रही है साजिश

चौपारण स्थित अपने आवास पर स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला ने रविवार को प्रेस वार्ता कर अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बहुचर्चित रुपेश हत्याकांड में संलिप्त दोषियों से जेपी कारा में मिलने जा कर उन्हें सहायता पहुँचाने सम्बन्धी बातें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद उन्होंने राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से विपक्षी पार्टियों की साजिश है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की हत्या के दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। चौपारण के मुरेनिया गाँव की बिरहोर महिला की इलाज के अभाव में मौत होने की घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह काफी दु:खद है।

उन्होंने चौपारण में ट्रामा सेंटर खोलने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए प्रयास करेंगे। ताकि किसी के भी इलाज के अभाव में मौत ना हो। चौपारण बरही सहित आने पर खंडों में पानी की किल्लत इस समस्या को देखते हुए कहा कि जल्द ही यह समस्या दूर होगी। चाहे वह पीने की पानी की समस्या हो या फिर सिंचाई की समस्या। इसके साथ ही उन्होंने पूरे विधानसभा के विकास का खाका तैयार कर विस्तार से बताया। विधानसभा में महत्त्वपूर्ण बातों को उठाए गए प्रश्नों को भी मीडिया को इसकी जानकारी दी। चौपारण में चल रहे धीमी गति से फ्लाईओवर निर्माण कार्य को लेकर विधायक ने राज केशरी कंट्रक्शन के कानू दा से टेलिफोनिक बात कर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी गलत कार्यशैली के कारण कई बेगुनाहों की जान जा रही है। जगह-जगह पर पूरे बाजार में डस्ट गिरा दिया गया है। बेतहाशा उड़ रहा है, लोग परेशान हो रहे हैं। जल्द से जल्द नाली की व्यवस्था कर बरसात से पूर्व करने का भी आदेश देते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लें। अन्यथा उन्हें परेशानी होगी।

Last updated: मार्च 27th, 2022 by Aksar Ansari