Site icon Monday Morning News Network

चौहान युवा संघ के द्वारा बिहार बेतिया की जदयू प्रत्याशी रेणु देवी के जीत का जश्न मनाया गया

संयोजक बिहार व झारखण्ड चौहान युवा संघ के नेतृत्व में नेतृत्व में लगातार 6 ठी बार बिहार बेतिया विधानसभा की नवनियुक्त प्रत्याशी रेणु देवी के लिए जीत का जश्न मनाया गया जो कि नोनिया समाज से आती है वहीँ 2025 के इस चुनावी समर में करीब वे करीब 23 हजार के बंपर वोटो से विजय हुई संयोजक चौहान युवा संघ के अमित चौहान वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति के सदस्य भी है और चौहान युवा संघ के संयोजक भी है जो कि निरंतर नोनिया जाती को जोड़ने के लिए लगातार प्रयासत रहे है वहीँ इस मौके पर अमित चौहान ने कहा कि जल्द बिहार विधानसभा चुनाव में नोनिया समाज से एक मात्र विजय रही रेणु देवी का चौहान युवा संघ भव्य स्वागत व अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इस जीत की खुशी के
मौके पर चौहान युवा संघ के सदस्य श्री कांत चौहान,विकाश चौहान, रणधीर चौहान ,नवीन चौहान, बाल्मिकी चौहान,डुग्गू कुमार, अभय चौहान,संजय चौहान,राजेश प्रसाद,मोहन चौहान,दीनानाथ प्रसाद,अनुज चौहान आदि सदस्यगण उपस्थित थे

Last updated: नवम्बर 16th, 2025 by Arun Kumar