Site icon Monday Morning News Network

छत्तरपुर में शुरू हुई अनोखी पहल – सेल्फी विथ आंगनबाड़ी

झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर में नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में सुदृढ़ सुचारु व्यवस्था व्याप्त करने हेतु एक सकारात्मक पहल की शुरूआत हुई है जिसमें लोगों को नियमित रूप से अपने आस-पास के आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करना है । बहुत जल्द ही लोगों में इस पहल से दिलचस्पी आ रही है, और लोग बढ़-चढ़ कर इस अभियान का हिस्सा बन रहे है । मंगलवार को इस अभियान के तहत 50 से अधिक लोगों ने सेल्फी पोस्ट की।

एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने की यह अनोखी अपील

एसडीओ छत्तरपुर नरेंद्र गुप्ता ने छतरपुर अनुमण्डल क्षेत्र के प्रबुद्ध, सजग, मिडियाबन्धु, से अनुरोध की है कि वे जहाँ भी रहते है अपने अगल-बगल अवस्थित आँगबाड़ी का फोटो, खुले या बंद हो लेकर शेयर जरूर करे। प्रथम चरण में फोटो लेने का कार्य प्रतीकात्मक है। शिकायत या जाँच हेतु अभी अनुरोध पहले चरण में ना करे पूरी तरह से ध्वस्त व्यवस्था को खड़ा करने का अवसर दे तभी आगे कुछ किया जा सकता है । यदि प्रबुद्ध नागरिक थोड़ा सा सजग रहे और 1 मिनट भी इसके लिए दे तो व्यवस्था में सुधार की प्रबल संभावना है । फ़ोटो ग्रामीणों के सामने लेने की बात कही साथ ही घोषणा भी किया कि बेहतरीन सेल्फी के लिए अनुमंडल द्वारा प्रशाति पत्र निर्गत किया जाएगा ।

जिला भ्रमण के दौरान आगंबाड़ी की अनियमितता पर हुई थी चर्चा

जिला भ्रमण के दौरान उपायुक्त पलामू तथासमाज कल्याण पदाधिकारी के साथ भी एसडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने पर विस्तृत चर्चा की थी । जिसके बाद उपायुक्त पलामू ने भी साफ-साफ लफ्जो में कहा था कि हर हाल में आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से खुल रहने चाहिए साथ ही नियमित पोषाहार का वितरण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे ।

Last updated: मार्च 12th, 2019 by News Desk Monday Morning