धनबाद । झरिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर से शुरू हुआ कोयले का काला कारोबार विभिन्न क्षेत्रों में चल रही है। डंके की चोट पर कोयला का अवैध धंधा ट्रकों में लोड कर कोयला अवैध भट्टो में जा रहा है। गुरुवार की अहले सुबह बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया स्थित राजापुर परियोजना के पीछे चीन कोठी में ट्रक से कोयला पार करने की सूचना बस्ता कोला सीआईएसएफ को मिली। जिसके बाद सीआईएसएफ ने मौके पर पहुँचकर छापेमारी की ओर लगभग 30 टन लोड अवैध कोयला लोड ट्रक को पकड़ा जिसके बाद कोल माफिया में हड़कंप है।
राजापुर परियोजना के पीछे चीन कोठी बस्ती के जंगल में कोयला स्टॉक कर रात में ट्रक संख्या JH 10 P 6610 में ट्रक लोड हो रही थी। गुरुवार सुबह जब ट्रक निकलने के दौरान रास्ते में फंस गई, तो लोगों ने इसकी सूचना सीआईएसएफ को दी।
जिसके बाद मौके पर पहुँचकर लोड ट्रक को जब्त कर लिया और झरिया थाने को इसकी सूचना दी, बाद में ट्रक को निकालकर झरिया थाने को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान सीआईएसफ इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि झरिया थाने में ट्रक को सौंप कर FIR किया जाएगा। इधर झरिया थाना की भूमिका संदिग्ध दिखी कोई भी बड़े अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे।