Site icon Monday Morning News Network

डॉक्टर समूजला देव का रानीगंज में स्वागत

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय खेतान एवं प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी सह स्पोर्ट्स एसेम्बली के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समूजला देव को सम्मानित किया। हर्षवर्धन खेतान ने बताया कि दिल्ली के चाचा नेहरू मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से शिशु के त्वचा के ऊपर स्पेशलिस्ट कोर्स करने वाली एमडी डॉक्टर कोयलाञ्चल में लोगों को चिकित्सा की सेवा देने के लिए आई है। इसलिए हम लोगों ने उनका स्वागत किया। इस कोयलाञ्चल में व्यापक प्रदूषण से काफी लोग चरम रोग से ग्रस्त है, इलाज के लिए उन्हें बाहर दूसरे शहर जाना पड़ता है, इसलिए यहाँ की विभिन्न संस्थाओं के अनुरोध पर उन्हें इस कोयलाञ्चल में लाया गया है।

डॉक्टर ए. चटर्जी ने बताया कि डॉक्टर समूजला देव पश्चिम बंगाल की ही रहने वाली हैं। 2011 वर्ष में बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त की है। उसके पश्चात बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज से चर्म रोग पर एमडी की डिग्री 2015 में हासिल की, बेंगलुरु के सेंट जेम्स मेडिकल कॉलेज से फैलोशिप 2016 वर्ष में की l उसके पश्चात दिल्ली चाचा नेहरू मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से सीनियर रेसिडेंसी का प्रशिक्षण लिया।

Last updated: मार्च 23rd, 2019 by Raniganj correspondent