डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार
दुर्गापुर -दुर्गा पूजा त्यौहार आते ही अपराधी सक्रिय हो जाते है, ऐसे में दुर्गापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गापुर थाना ने अभियान चलाकर वारिया इलाके से 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, उन लोगों के पास से हथियार कारतूस भी बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक कल रात वारियाँ इलाके में होटल के समीप चार युवक एक साथ एकत्र हुए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया और होटल के सामने से चार युवकों को डकैती की योजना बनाते धर दबोचा.
गिरफ्तार युवकों में राजू यादव, बाटुल बाउरी, बबलू साहनी और तपन घोष शामिल है. इसमें से 3 बारा इलाके और एक सुनामुखी का रहना वाला है. इन लोगों को शनिवार की सुबह अदालत में पेश किया गया. जहाँ सुनवाई के दौरान चारों की जमानत नामंजूर हो गई और जेल भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह लोग पूजा के आगे बड़ी डकैती करने का योजना बना रहे थे. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर उक्त लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के साथ और कितने लोग शामिल हैं, उसका पता लगाया जा रहा है.
Subscribe Our Channel
Latest posts by Durgapur Correspondent (see all)
- फोन पर श्रमिक नेता को मिली जान से मार देने की धमकी, श्रमिकों में आक्रोश - February 21, 2019
- विधवा महिला की जमीन हड़पने का मामला, नहीं मिल रहा इंसाफ - February 21, 2019
- सेना छावनी संलग्न एक घर में विस्फोट, तीन जख्मी - February 21, 2019
विज्ञापन
ताजातरीन खबरें सोशल मीडिया में तुरंत पाने के लिए हमें लाइक और फॉलो करें
