*चार पहिया वाहन ने बाइकसवार जैप 1 के जवान को मारी टक्कर जिससे पत्नी समेत दो घायल हो गए*
गिरिडीह
डुमरी थाना क्षेत्र चिरैयाँमोड़ के पास चार पहिया वाहन ने बाइक सवार पति और पत्नी को मारी जोरदार टक्कर।इस टक्कर में दो जैप 1 के जवान संदीप राय एवं उनकी पत्नी स्मिर्ति राय गंम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को रेफरल अस्पताल डुमरी भेजवाया जहाँ दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर अस्पताल के चिकित्सक ने राँची रेफ़र कर दिया। वहीं महिला का दाहिना पैर में पूरी तरह कुचल गया था साथ हीं उनके पति का हाथ व पैर में गंम्भीर चोट लगी हुई है।
वहीं घटना के बाद घायल जैप 1 के जवान ने अपने घर व अपने वरीय अधिकारी को घटना की जानकारी दे दी।इधर घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी पुलिस रेफरल अस्पताल पहुँच कर घटना की जानकारी ली और दुर्घटनाग्रस्त बाइक और चार पहिया वाहन को कब्जे कर थाना ले गई।बताया गया कि संदीप राय ने पत्नी के संग अपने घर सिल्लीगुड़ी डार्जलिंग से अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर ड्यूटी करने के लिए राँची के डोरंडा जा रहे हैं थे इसी दौरान डुमरी के समीप तेज़ रफ़्तार वाहन ने धक्का मार दिया