Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के परित्यक्त आवास का हिस्सा गिरने से अफरा-तफरी , एक सप्ताह पहले की घटना याद कर सहमे लोग

क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर के परिसर में स्थित परित्यक्त दो तल्ला आवास के एक घर का हिस्सा गिर जाने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । इस आवास में ऊपर नीचे मिलाकर 8 रुम है जिसमें सेवानिवृत ईसीएल कर्मी रहते है और जर्जर आवास होने के चलते कई बार पंतनगर प्रबंधन ने घर खाली करने का आदेश भी जारी किया है।

भरभराकर घर गिरने से एक घर का सामान मलबा में दब गया । घटना के समय जितनी देवी अपने परिवार के साथ घर में थी लेकिन जैसे ही घर गिरने लगा वे लोग सीढी के दूसरे तरफ चले गये।

खबर पाकर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी शशिराज और कार्मिक विभाग के स्वर्णकमल मुखर्जी के साथ पांडेश्वर थाना प्रशासन के लोग पहुँचे और जायजा लिया । पांडेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन ने सभी जर्जर हुए आवासों की सूची बनाने की बात कहते हुए परित्यक्त आवासों में रहने वालों को निकल जाने की बात कही है पंतनगर अस्पताल परिसर में एक आवास ब्लॉक में रहने वाले ईसीएल कर्मियों की आवास कालोनी की स्थिति खराब बताई जा रही है ।

एक सप्ताह पहले ही हुई थी एक बड़ी दुर्घटना

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही काजोड़ा एरिया के जामबाद कोलियरी क्षेत्र में भू धँसान होने से परित्यक्त आवास में रह रही एक महिला की दब कर मौत हो गयी । इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था और यहाँ के विधायक जितेंद्र तिवारी ने ईसीएल अधिकारियों को चोर तक कह दिया था । ईसीएल के अधिकारी जब परित्यक्त आवासों को खाली कराने के लिए जाती है तो स्थानीय लोगों द्वारा तोड़-फोड़ और मार-पीट की जाती है ।

Last updated: जुलाई 7th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent