बलियापुर थाना क्षेत्र के दोलावर में बुधवार सुबह 20 वर्षीय घोलटू लया का शव आम के पेड़ पर गमछा से बने फंदे पर झूलता हुआ मिला।
मृतक घोलटू लया विगत 4 दिनों से पीएमसीएच धनबाद में इलाजरत अपने दादा जी के साथ था ।
बीती रात 10:00 बजे अपने घर पहुँचा किसी तरह का कोई पारिवारिक विवाद नहीं हुआ था ।
बुधवार सुबह 4:00 बजे घर के लोग अपने ही घर के बाड़ी की ओर जब गए तो घोलटू लया का शव आम के पेड़ से झूलता हुआ पाया ।
परिजनों ने इसकी सूचना मुखिया को दिया । मुखिया द्वारा बलियापुर थाना को इस बाबत सूचना देने के बाद बलियापुर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँची एवं पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में कर पीएमसीएच धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Last updated: जुलाई 25th, 2019 by