Site icon Monday Morning News Network

अंडाल, पश्चिम बर्धमान जिला में सम्पन्न हुआ चंद्रवंशी महासम्मेलन

अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा की अंडाल शाखा का महा सम्मलेन अंडाल उत्तर बाजार स्थित चित्तरंजन इंस्टिट्यूट में संपन्न हुआ। इस महा सम्मलेन में पूरे भारत से विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। आगंतुक अतिथियों में “अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा” के महामंत्री ललन सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष शिवपूजन सिंह, विजेंद्र सिंह, पिंटू चंद्रवंशी, श्री राम सिंह, झल्लाल देव सिंह, गायत्री प्रसाद , मिथलेश सिंह सहित काफी संख्या में दूसरे प्रदेशों से चंद्रवंशी समाज के गणमान्य लोग इस सभा में उपस्थित हुये। पश्चिम बर्धमान जिला से पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष हीरा सिंह , इन्दु सिंह, सत्यनारायन राम, धर्मेन्द्र राम , अशोक रामसहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

बेहतर समाज निर्माण के लिए संकल्प लिया

चंद्रवंशी समाज के ऊर्जा एवं प्रेरणास्त्रोत महाराज जरसंघ को पुष्प अर्पित करके सभा की शुरूआत की गयी। मंच का संचालन अंडाल शाखा के उपाध्यक्ष अशोक राम एवं पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने किया। सभी आगंतुक अतिथियों ने समाज कल्याण के लिए अपने-अपने विचार रखे। सम्मेलन में समाज के पिछड़ेपन की वजह एवं उसके निराकरन के उपायों पर चर्चा कि गयी। चंद्रवंशी समाज में शिक्षा की कमी एवं दहेज प्रथा पर विस्तार से चर्चा हुयी एवं सभी सदस्यों ने एक सुर में समाज को दहेज मुक्त बनाने और समाज को शिक्षित करने का संकल्प लिया।

शिक्षा की कमी समाज के पिछड़ेपन की सबसे बड़ी वजह

तीन अशोक जी एक ही फ्रेम में : पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी को सम्मानित करते हुये अशोक राम मंच का संचालन करते हुये अशोक राम

जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज एक पिछड़ा समाज है और इस पिछड़ेपन की सबसे बड़ी वजह है शिक्षा की कमी। हमें ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिये। महामंत्री ललन सिंह ने कहा कि सभी चंद्रवंशी समुदाय को मिलजुल कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए तभी समाज आगे बढ़ेगा । उपाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि चंद्रवंशी समाज में कई लोग आज उच्च पदस्थ हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग अपने पीछे छूट चुके चंद्रवंशी भाइयों के लिये आगे नहीं आते हैं। कुछ लोग समाज के मदद के लिए तत्पर रहते हैं उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद।

चंद्रवंशी भवन निर्माण के लिए भू-दान किया

अंडाल शाखा के अध्यक्ष एवं श्रीराम मल्टी डेवेलपर के सीएमडी विजय कुमार ने चंद्रवंशी समाज के नाम पर एक चंद्रवंशी भवन निर्माण के लिया भू दान किया एवं सभी चंद्रवंशी भाइयों से आग्रह किया कि वे आगे बढ़ कर सहयोग करें और भवन निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करवाएं, उन्होंने कहा कि इस जमीन पर एक विद्यालय बनाने की भी योजना है जिसमें बहुत ही कम खर्च में चंद्रवंशी बच्चे बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

टाइटल बन रही है बड़ी बाधा

अतिथियों को सम्मानित करते हुये मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी जी ने अपने सम्बोधन वक्तव्य में चंद्रवंशी समाज में टाइटल को लेकर विरोधाभाष का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आज चंद्रवंशी समाज ही शायद एकमात्र ऐसा समाज है जिसमें टाइटल को लेकर सबसे ज्यादा विरोधाभाष है, अलग-अलग प्रदेशों में बसे लोग अलग-अलग टाइटल लगाते हैं जिससे कि पड़ोस के भी चंद्रवंशी युवक को पहचानना मुश्किल हो जाता है। किसी भी व्यक्ति , समाज या फिर देश के लिए उसकी पहचान सबसे महत्त्वपूर्ण है। जब पहचान ही मुश्किल है तो फिर विकास कैसे होगा। उन्होंने सभी लोगों से टाइटल में एकरूपता लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज इस देश का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है और लगभग सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है लेकिन इसकी बहुत बड़ी आबादी अब भी पिछड़ी हुयी है जो न केवल चंद्रवंशी समाज के लिए बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है क्योंकि यदि देश के किसी समाज का बहुत बड़ा हिस्सा यदि पिछड़ा रह जाये तो फिर वह देश कभी भी विकसित देश नहीं बन पाएगा। सभी वर्गों एवं समाज के उत्थान और विकास से ही देश का भी उत्थान और विकास होगा।

सम्मेलन को सफल बनाने में अंडाल शाखा के सदस्यों ने काफी मेहनत की एवं सभी आगंतुक अतिथियों ने भव्य आतिथ्य के लिए अंडाल शाखा को धन्यवाद दिया। अंडाल शाखा के अध्यक्ष विजय कुमार राम, उपाध्यक्ष अशोक राम, पंकज चंद्रवंशी, रोहित सिंह, सोहन रवानी, मनोज राम, अनिल कुमार सहित सहित संख्या सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Last updated: जुलाई 8th, 2018 by News Desk Monday Morning