Site icon Monday Morning News Network

धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर जोर-जबर्दस्ती चंदा वसुलने व नहीं देने पर पिटाई का आरोप

धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर चंदा जोर जबरदस्ती उठाई जा रही है। नहीं देने पर गाड़ी चालकों को पिटाई की जा रही है। चालकों का आरोप है कि दुर्गापुर थाना इलाके के में गेट से शुरू कर झंडा बाद, आमराई मोड, रहीमपत मोड़, नीलग डाँगा, कुड़ियाडाँगाल, गल्फ नगर तक हनुमान जयंती, रामनवमी, शीतला पूजा ,बाघराई पुजा,शिव भगवान की पूजा के नाम पर रास्ते में गाड़ी रोककर चंदा उठाया जा रहा है।

सुबह 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक जो चालक चंदा देने में आनाकानी करते हैं, उसका गाड़ी खड़ा कर पहले गाली गलौज उसके बाद पिटाई की जा रही है। बता दें कि चंदा उठाने वाले अधिकांश शराब के नशे में धुत रहते हैं। इलाके के लोगों का आरोप है कि पूजा के नाम पर चंदा उठाते हैं और शराब पीकर मस्त रहते हैं। वहीं लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इन शराबियों को पुलिस मदद दे रही है।

जिसके कारण ही शराबियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि चंदा के कारण ट्रक चालक बीच-बीच में बेपरवाह गाड़ी चला कर तेज गति से भागने का प्रयास करते हैं, जिसके कारण हर समय दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी अभिषेक मोदी ने कहा कि सूचना मिली है, जानकारी ली जा रही है, उसके बाद अभियान चलाया जाएगा।

Last updated: अप्रैल 9th, 2019 by Durgapur Correspondent