दुर्गापुर -दुर्गापुर शहर के सात नंबर वार्ड स्थित डी सेक्टर मार्केट में भुक्तभोगी के मुताबिक चंदा नहीं मिलने पर स्थानीय एक क्लब के सदस्यों ने गोली चला दिया। आरोप है एक व्यवसाई के साथ मारपीट करने के साथ ही 6 से 7 राउन्ट गोलियाँ चलाने का। घटना की सूचना पाकर दुर्गापुर थाना घटनास्थल पर पहुँची और संदेह पर पाँच लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें मुख्य अभियुक्त नाडु और मनु फरार बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर इस्पात नगरी के ए-जोन में स्थित गुरु नानक रोड स्थित डी सेक्टर मार्केट के समीप एक नया क्लब बन रहा है।
कुछ युवक मिलकर क्लब की ओर से गणेश पूजा करने का निर्णय लिया है, क्लब के कुछ दूर पर ही डी सेक्टर मार्केट है, व्यवसायी अनिल चौधरी और उसके भैया के लड़का उसी मार्केट में उन दोनों का दुकान है। आरोप है कि गणेश पूजा के लिए क्लब की ओर से अनिल के भाई के पास मोटी रकम की चंदा मांगी गई थी, अनिल द्वारा चंदा देने से इंकार करने पर कल रात को क्लब के दो सदस्य नारू और मनु के साथ कुछ असामाजिक तत्व मिलकर अनिल के भाई का पिटाई कर दिया और पिटाई करते हुए दुकान बंद करने का निर्देश दिया।
उसी के बगल में अनिल का दुकान है उस दुकान को लक्ष्य कर 6 से 7 राउंड गोलियाँ चलाई है। साथ ही दुकान में घुसकर तोड़फोड़ भी की ।घटनास्थल पर आज सुबह पार्षद पवित्र चटर्जी, राजीब घोष पहुँचे और कहां कानून अपने हिसाब से काम करेगी, दोषियों को सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है पुलिस पूरे घटना की जाँच कर रही है और फरार दोनों युवक को तलाश हो रही है।