Site icon Monday Morning News Network

चंदा ना देने पर चालक की पिटाई, ट्रक में तोड़फोड़

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर -कोकोवेन थाना अंतर्गत अंगदपुर इलाके में शुक्रवार की देर रात चंदा ना देने पर अराजक तत्वों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए ट्रक चालकों की पिटाई कर दी। दूसरी ओर अराजकतत्वों से तंग आकर ट्रक चालकों ने पथ अवरोध कर दिया एवं मारपीट करने वाले लोगों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पाकर कोकोवेन थाना घटनास्थल पर पहुँचकर चालकों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

बताया जाता है कि अंगदपुर इलाके से माल लादकर ट्रक माया बाजार की ओर आ रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में कुछ लोगों ने ट्रक को रोक कर पूजा के नाम पर 300 रुपये चंदा देने की मांग की। जिसे सुनकर चालक शुभाष राय ने 100 रुपया देना चाहा। लेकिन युवकों ने रुपया लेने से इंकार कर दिया एवं गुस्से में आकर ट्रक के शीशे को तोड़ दिया और चालक सुभाष राय की पिटाई करने लगे. शीशा टूटा देख दूसरे ट्रक चालकों का गुस्सा फुट पड़ा एवं सभी ट्रक रोक कर पथ अवरोध कर दिया।

चालक मुन्ना राय ने बताया कि पूजा के नाम पर चालकों से मनमाना रुपया वसूला जा रहा है, नहीं देने पर ट्रक चालकों की पिटाई की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए एवं टूटे शीशे का मरम्मत की मुआवजा देना होगा। इस संदर्भ में पुलिस ने कहा कि उचित आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

Last updated: सितम्बर 29th, 2018 by Durgapur Correspondent