Site icon Monday Morning News Network

चाँद का हुआ दीदार कल मनाई जायेगी ईद

*चाँद का हुआ दीदार, जुमेरात को मनाई जाएगी ईद उल फितर का त्योहार*

झरिया । बुधवार को ईद के चाँद का दीदार हो गया । चाँद के दीदार होते ही ईद की बधाईयों का सिलसिला जारी हो गया है। चाँद के दिखते ही जुमेरात को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जाएगा।वही झरिया कोयलांचल के सभी मस्जिद तथा ईदगाहों को लाइटिंग से सजाया गया है तथा ईदगाह का रंगरोपन किया गया। माजिदो में दुधिया रंग की लाइटिंग आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। ईद को लेकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा पूरी तरह दल बल के साथ गुरुवार को ईद की नमाज़ के समय पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे । जोड़ापोखर क्षेत्र के शालीमार ईदगाह मैदान में सुबह 8:15 बजे, नूनीकडीह 2 नम्बर मस्जिद में सुबह 8 बजे, डिगवाडीह जमा मस्जिद में 8 बजे, बरारी जामा मस्जिद में दो नमाज पहली नमाज़ 8 बजे एवं दूसरी नमाज 8:45 बजे, रमजानपुर ईद की नमाज ईदगाह में 8 बजे, डुमरी 7 नम्बर मुस्लिम मुहल्ला में 8:30 बजे, डिगवाडीह मांझी बस्ती गौसिया मस्जिद 8:15 बजे, जोड़ापोखर एक नम्बर मस्जिद 8 :15 बजे, जामाडोबा मस्जिद 8:30 बजे ईद कि नमाज अदा किया जायेगा। झरिया, जामाडोबा एवं डिगवाडीह के बाजारों में ईद कि तैयारी को लेकर काफी भीड़ देखा ज रहा है।और सभी लोगों के मन में भारी उत्साह हैँ

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: अप्रैल 10th, 2024 by Arun Kumar