हजारीबाग जिले के कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी संस्थान सभागार में बरही, चौपारण, इचाक, पदमा, बरकट्ठा व चलकुशा के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों के लिए मीडिया गेट टू गैदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीबन सभी मीडिया से जुड़े पत्रकार शरीक हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा, सेंटर हेड मोहन कुमार, ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार व विभिन्न प्रखंडों के वरिष्ठ पत्रकारों के हाथों दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने चाणक्य आईएएस एकेडमी के 29 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मौजूद मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए और कहा कि दरअसल ऐसे कार्यक्रमों के जरिए सिविल सर्विसेज की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतिभा के धनी होते तो हैं लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में उन ऊंचाइयों को छूने से चूक जाते हैं, जिनके वे हकदार होते हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया समाज का आईना होता है। इसलिए मीडिया का महत्त्व समाज को लेकर और भी महत्त्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर सही दिशा में आगे बढ़े। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में इसके प्रति जागरूकता के अभाव के मद्देनजर पत्रकारों, समाजसेवियों व शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों के साथ मिलकर संस्थान कैरियर काउंसलिंग के जरिए लगातार विद्यार्थियों को जागरूक कर रही है ताकि उनका भविष्य बेहतर बनाई जा सके।
लक्ष्य उंचा रख, उसके अनुकूल तैयारी से मिलती है सफलता : रीमा मिश्रा
संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी ने बीते 29 सालों के दरम्यान 5 हजार से भी अधिक आईएएस, आईपीएस व आईएफएस दिए हैं, जिसमें हजारीबाग के कुमार सौरभ, कुमारी पूजा रानी, कुमार प्रशांत समेत अन्य कई नाम शामिल हैं। मिश्रा ने कहा कि चाहे कोई नौकरी-पेशा का बेटा या बेटी हो या किसी व्यवसायिक का, किसान का या मजदूर का, सभी के बेटे या बेटियाँ सिविल सर्विसेज में सफलता हासिल कर सकते हैं, अगर उनमें दृढ़ इच्छाशक्ति हो और उचित मार्गदर्शन में उसने समय के साथ नियमित परिश्रम किया हो।
उन्होंने कहा कि जिस तरह हर बार सिविल सर्विसेज के जारी परिणाम में टॉप 10 रैंक में चाणक्य आईएएस एकेडमी के कम से कम 5 विद्यार्थी शामिल रहते हैं, मैं चाहती हूँ कि अब हजारीबाग ब्रांच के बच्चे भी टॉप 10 रैंक में शामिल हों, और मुझे उम्मीद है कि ऐसा समय बहुत जल्द आने वाला है! वहीं संस्थान के ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार ने चाणक्य आईएएस एकेडमी में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि रियायती दर पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से सारी कक्षाएं संस्थान में संचालित की जाती है। साथ ही उन्नत लाइब्रेरी, डाउट सेशन समेत अन्य जरूरी सुविधाएं दिए जाने के साथ-साथ अनुकूल शैक्षणिक वातावरण विद्यार्थियों को मुहैया कराया जाता है, जिससे विद्यार्थियों के सफल होने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है। सेंटर हेड मोहन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य सिविल सर्विसेज में हजारीबाग क्षेत्र के ज्यादातर बच्चों को सफलता के लिए तैयार करना है। मंच संचालन सत्यवर्धन पांडेय व नजान तलत ने किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर हेड मोहन कुमार के साथ-साथ ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार, कुंदन कुमार, राकेश कुमार, सदफ, काजल समेत संस्थान के सभी कर्मियों का अहम योगदान रहा।