Site icon Monday Morning News Network

एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए चैंपियन अभिषिक्ता दास को चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से सहायता राशि प्रदान की गई

रानीगंज । रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित वार्षिक बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा प्रेषित आय व्यय एवं वर्ष भर के प्लानिंग का सर्वसम्मति से पास की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि हम लोगों का प्रयास होता है चैंबर के सभी सदस्यों को अपने विश्वास में लेने की एवं चैंबर के समस्याओं को सुलझा ने के साथ-साथ रानीगंज के आम लोग आम व्यवसायियों की ओर सुविधाओं को दूर करें इस के साथ ही सामाजिक सेवा पर रानीगंज चैंबर का अपना विशेष नजरिया है , उसी आधार पर काम करती रही है ।

उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि सभी का समर्थन इस बात को प्रमाणित करती है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स अपने दिशा में चल रही है । इस अवसर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद योगा चैंपियन अभिषिक्ता दास अब एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना चाह रही है। हालांकि एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए कुछ शुल्क लगते हैं, जिसके लिए अभिषिक्ता ने रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स से मदद की गुहार लगाई थी। अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने योगा चैंपियन आवश्यकता दास को 20000 रुपए आर्थिक सहायता के लिए दी। अभिषिक्ता 31 मिनट तक पर्वतासन योगा की थी जिसकी वजह से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया। टीडीबी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्र अभिषिक्ता दास मात्र 6 साल की उम्र से ही योगासन कर रही है सबसे पहले रांची में उन्होंने योग प्रतियोगिता में भाग लिया था इसके बाद राज्य की का एक प्रतियोगिता में सफलता हासिल की।

Last updated: सितम्बर 24th, 2021 by Raniganj correspondent