दी चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष राजीव कुमार सोनी ने तोपचांची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन देकर गोमो के किराना दुकानों में हो रही राशन की कमी को बताया है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस और लोक डाउन की खबर से लोगों की भीड़ सुबह से ही राशन की दुकानों में लग जा रही है।
लोगों में राशन संग्रह करने की होड़ लग गई है जिसके परिणाम स्वरूप सभी दुकानों में राशन की कमी हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए गोमो के सभी राशन दुकान में धनबाद से माल मंगवाने के लिए गाड़ी का परमिशन की मांग की गई है।
जिससे लोगों के बीच खाद सामग्री की समस्या उत्पन्न न हो सके और लोगों को पर्याप्त राशन उपलब्ध हो सके। अध्यक्ष ने कहा कि जिस घर में लाचार असहाय लोग हैं , उनके घरों तक फोन से ऑर्डर देने पर राशन पहुँचाया जायेगा।
Last updated: मार्च 27th, 2020 by