Site icon Monday Morning News Network

चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जुटे उम्मीदवार

व्यवसायिक एवं सामाजिक संस्था के रूप में जाने, जाने वाली प्रमुख संस्था रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रबंधकीय समिति का आगामी 10 मार्च को होने वाली निर्वाचन के नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 1 मार्च के पश्चात अब मात्र 39 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। 23 सीटों के लिए होने वाले इस निर्वाचन में कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, जिसमें से चैंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार कन्हैया सिंह, अरविंद सिंघानिया, अमिताभ सराफ, असित बराट तथा संजय बाजोरिया ने नामांकन वापस ले लिए है।

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर दो गुट आमने-सामने है। जहाँ वरिष्ठ सदस्यों के नेतृत्व में 21  उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, वहीं दूसरी ओर युवा वर्ग तथा वर्तमान कमिटी के पक्षधर माने जाने वाले 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। चुनाव को लेकर दोनों गुट ही मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार मैराथन बैठक तथा मतदाताओं से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। वरिष्ठ सदस्यों के नेतृत्व देने वाले टीम की इस बार 3 अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों का नाम कहा जा रहा है।

जिसमें प्रबल दावेदार प्रदीप बाजोरिया को माना जा रहा है, हालांकि सलिल कुमार सिन्हा तथा जुगल किशोर गुप्ता भी अध्यक्ष पद के दौड़ में है। दूसरी ओर युवा वर्ग की ओर से पुनः संदीप भालोटिया के अध्यक्ष बनने पर चर्चा का विषय है। वरिष्ठ सदस्यों की कमिटी में दिग्गज उम्मीदवार के रूप में राजेंद्र प्रसाद खेतान, सुनील नंदी, विजय खेतान मैदान में जुटे हुए हैं। इनका मानना है रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स इस वर्ष अपना डायमंड जुबली वर्ष 60 मना रही है।

जबकि 59 वर्षों तक गौरव पूर्ण तरीके से इन लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई है। चुनावी सूत्रों से यह भी कहा जा रहा है कि बीते 3 वर्ष की भाँति इस वर्ष भी निर्वाचन ना होकर सदस्यों की सहमति से एक नई कमिटी गठित किया जाए, ताकि वर्ष 2019 का कार्यकारिणी समिति चल सके। हालांकि इस बात को लेकर युवा वर्ग के कुछ उम्मीदवारों की सहमति नहीं है एवं यह वर्ग गणतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़कर सदस्यों की मतदान से ही कमिटी में आने के पक्षधर है।

प्रबंधकिय समिति के निर्वाचन में प्रथम बार महिला उम्मीदवार

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रबंधकिय समिति के लिए आगामी 10 मार्च को होने वाले निर्वाचन में चैंबर ऑफ कॉमर्स के 60वर्ष के इतिहास में पहली बार किसी महिला उम्मीदवार ने नामांकन भरे हैं। यह महिला उम्मीदवार व्यवसाई तथा गृह वधू शताब्दी अधिकारी है।शताब्दी अधिकारी ने बताया कि उनके पिता केवी घोष एक समाजसेवी के रूप में रानीगंज में जाने जाते थे।

उनकी इच्छा थी कि उनकी पुत्री भी समाज सेविका के रूप में जानी जाए, उनके पद चिन्हों पर चलकर मैंने समाज सेवा के कार्य के लिए रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्लेटफार्म चुना है।उन्होंने बताया कि मैं स्वंय पति के साथ मिलकर एक जूता का दुकान चलाती हूँ, और इसके साथ ही समाज मूलक कार्य करते रहती हूँ।

Last updated: मार्च 2nd, 2019 by Raniganj correspondent