Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में पेयजल समस्या का होगा अंत, 40 करोड़ के जल प्रकल्प से

जल प्रकल्प का शिलान्यास करते मेयर जितेन्द्र तिवारी

रानीगंज -रानीगंज अंचल के निवासियों को आगामी 20 वर्षों तक पीने का पानी की कोई समस्या ना हो इस दिशा में कार्य करते हुए आसनसोल नगर निगम द्वारा 40करोड़ रुपए कि लागत से रानीगंज के डमलिया में रानीगंज के द्वितीय वाटर प्रोजेक्ट का शिलान्यास गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने बोरो कार्यालय के समीप जिला परिषद भवन के प्रांगण में किया। मौके पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आसनसोल नगर निगम पहुँच चुका है, जिस कारण आसनसोल नगर निगम में रानीगंज, कुल्टी, जामुड़िया का संयुक्तिकरण हुआ था उस दृष्टिकोण में खरा उतर कर इस अंचल में बड़े-बड़े प्रकल्प किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब रानीगंज नगर पालिका को आसनसोल कॉरपोरेशन में विलय किया गया था तब कुछ राजनीतिक दल के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें हमलोगों ने भरोसा दिया था कि इस अंचल का बहुमुखी विकास होगा और इस दिशा में हम लोग आगे बढ़ चुके हैं. बहुत दिनों की मांग इस शहर में एक टाउन हॉल की है जिसका कार्य भी अगले महीने से शुरू हो जाएगी. मेयर ने कहा कि पूर्व में 5 एमजीडी पानी प्रकल्प चालू कराया गया था। दिन-प्रतिदिन रानीगंज में जनसंख्या बढ़ रही है और आने वाले दिनो में और आबादी बढ़ेगी, इस स्थिति को देखते हुए आगामी 20 वर्षों तक रानीगंज में पानी की समस्या ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आसनसोल नगर निगम द्वारा 40 करोड़ की लागत से डमलिया जल प्रकल्प चालू की जा रही है, जिसमें लगभग 1 वर्ष का समय लगेगा। यह जल प्रकल्प भी 5 जीडी की थी जिसे 10 जीडी बनाई जा रही है। उन्होंने अंत में भाव विभोर शब्दों में कहा कि पिछले दिनों रानीगंज में जो सांप्रदायिक दंगा हुआ उसमे मैं किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहता लेकिन जो हुआ अच्छा नहीं हुआ और इसकी जिम्मेदारी भी मैं ही लेता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि यह जो दूरियाँ बनी है वह खत्म हो जाए और प्रेम भाव शहर की है बनी रहे, इसमें आप सभी का सहयोग बना रहे। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय, देव्येंदु भगत (स्वास्थ्य), रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा, नगर निगम के मुख्य अभियंता सुकोमल मंडल, पार्षद कंचन तिवारी, आरिज जलेस, श्यामा उपाध्याय, सीमा सिंह, मोइन खान, प्रतिमा मुखी आदि मंचासीन थे। धन्यवाद ज्ञापन बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा ने की।

Last updated: अप्रैल 26th, 2018 by Raniganj correspondent