Site icon Monday Morning News Network

चायवाले का गला कटा शव जंगल से बरामद, नृसंश हत्या की आशंका

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र के जीतपुर उत्तर रामपुर पंचायत के नमोकेशिया छातिमतला के समीप जंगल से शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया।
मृतक की शिनाख्त चितरंजन साहा उर्फ चित्तो (54) के तौर पर हुई है,। कल्याणग्राम 5 में एक भाड़ा के घर में परिवार के साथ रहते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कुछ स्थानीय लोगो ने देखा कि जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगो ने तत्काल रूपनारायणपुर पुलिस को सूचित किया, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर मामले की जाँच में जुट गई एंव व्यक्ति के शव को आत्मपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा जाता है कि मृतक के गले में रस्सी के निशान के अलावा गले की नली को धारदार चापड़ जैसे हथियार से काटा गया है। मृतक चित्तो अमलादही बाजार में चाय बेचते थे।
घटना के संदर्भ में मृतक के पुत्र राजेश साहा ने बताया कि उनके पिता गुरुवार सुबह से ही लापता था शुक्रवार सुबह पुलिस ने जानकारी दी कि उनके पिता का शव बरामद हुआ है, वे तत्काल मौके पर पहुँचे तो देखा कि शव उनके पिता की है। उन्होंने ने बताया कि उनके पिता का सम्बंध किसी से खराब नही था और नाही किसी के साथ दुश्मनी थी। मामलें को लेकर पंचायत प्रधान तापस चौधरी ने बताया कि आज सुबह मुझे जानकारी मिली कि एक व्यक्ति का शव छातिमताल के जंगल मे पड़ा हुआ है। शव की पहचान चितरंजन साहा के रूप में हुई, जिन्होंने ने देखा है वे बता रहे है कि व्यक्ति का गला कटा हुआ था।
वही पुलिस घटना को लेकर जाँच में जुट गई है, मामले की जांच को लेकर एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी एंव सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी भी रूपनारायणपुर फाड़ी पहुँचे, इधर पुलिस शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है, जिसके बाद पुलिस आगे की जाँच कर पायेगी, हालांकि पुलिस ने तत्काल परिवार के सदस्यों से मामले को लेकर निरंतर पूछताछ कर रही है। इधर रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धरा ने घटनास्थल से ब्लड एवं सॉइल सेंपल एकत्रित कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है, फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या दुर्घटना की शंसय से पर्दा उठ सकेगा।

Last updated: जुलाई 22nd, 2022 by Guljar Khan