Site icon Monday Morning News Network

व्रतियो ने भगवान भाष्कर को दिया पहला अर्घ्य

अर्घ्य देती छठ व्रती

नियामतपुर -पूरे शिल्पांचल ने चैती छठ का उल्लास देखा गया, शुक्रवार को व्रतियो ने अस्ताचलगामी भगवान् भाष्कर को पहला अर्घ्य दिया. नियामतपुर सूर्य मंदिर तालाब में श्री श्री सार्वजनिक चैती छठ पूजा कमिटी द्वारा चैती छठ पूजा के दौरान भव्य आयोजन  किया गया है. जहाँ छठ व्रतियो एवं अर्घ्य देनें आने वालों के लिए सुव्यवस्था की गई है. आज संध्या भीड़ को देखते हुए कमिटी द्वारा अपने सदस्यों को तैनात किया गया. इसके आलावा नियामतपुर फांड़ी पुलिस के जवान भी तैनात थे. पहला अर्घ्य शुक्रवार की संध्या 5  बज के 55 मिनट में दिया गया. नियामतपुर सूर्य मंदिर तालाब में नियामतपुर, सीतारामपुर आदि जगहों से काफी संख्या में छठ व्रती शामिल हुए. मौके पर छठ पूजा कमिटी के डॉ.रामा रावत ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सार्वजनिक छठ पूजा कमिटी द्वारा  चैती छठ पूजा की तैयारी 15दिन पहले से किया जा रहा है, जिसके बाद यहा बड़े ही धूम धाम से चैती छठ पूजा मनाया जाता है. आयोजको ने बताया कि चैती छठ पूजा बहुत प्राचीन त्यौहार है, जो ऊर्जा स्वरूप भगवान् सूर्य को समर्पित है. लोग धरती पर हमेशा के लिये जीवन का आशीर्वाद पाने हेतु भगवान सूर्य को धन्यवाद देने के लिये यह त्यौहार मनाते हैं. लोग बहुत उत्साह से भगवान सूर्य की पूजा करते हैं और अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और बुजुर्गों की भलाई एवं सफलता और प्रगति के लिए प्रार्थना करते हैं. मौके पर कृष्णा सिंह, संदीप गुप्ता, निरंजन गोयल, बिरेंदर सिंह, जगरनाथ प्रसाद, दिलीप बर्मन, संतोष केसरी, अमित सिंह, अन्थोनी गुप्ता, नीरज गुप्ता, निर्मल गुप्ता, संदीप गुप्ता, समाज सेवी टिंकू वर्मा, बासुदेव वर्मन आदि उपस्थित थे.

Last updated: मार्च 23rd, 2018 by News Desk