Site icon Monday Morning News Network

श्रद्धापूर्वक चैती छठ का पहला अर्घ्य सम्पन्न

डूबता सूर्य को अर्घ देती छठ व्रती

दुर्गापुर : शहर के विभिन्न तालाबों में आस्था का महापर्व चैती छठ श्रद्धापूर्वक मनाई गई। विभिन्न तालाबों में सैकड़ों छठ व्रतियों की भीड़ जमा हुई थी। इलाके के मेन गेट स्थित चंडी स्थान समीप कृत्रिम पोखर में डूबते सूर्य का आराधना किया गया। मौके पर बोरो चेयरमैन धर्मेंद्र यादव, वारिया फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, समाजसेवी अशोक पांडे मौजूद थे। विधिवत नारियल फोड़कर एवं सूर्य देव की उपासना कर छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया, पण्डित लक्ष्मण शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ पूजन क्रिया पूरी की। मौके पर राम अवतार सिंह, राजीव तिवारी, रमन उपाध्याय, अशोक जयसवाल आदि मौजूद थे। इसके अलावा अमराई, तमला, सीमेंट कॉलोनी के साथ-साथ इस्पात नगर के कनिष्क शिव मंदिर ऋषि अरविंदा नगर, मामरा, स्टेशन बाजार, दामोदर नदी में छठ व्रत का आयोजन किया गया।

Last updated: मार्च 23rd, 2018 by Durgapur Correspondent