Site icon Monday Morning News Network

नहाय खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ व्रत आज से शुरू

नहाय खाय के साथ आज से सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ व्रत की शुरूआत हो रही है। नेम निष्ठा का यह पर्व चैत मांस शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है।

16 अप्रैल 2021 शुक्रवार नहाय खाय, 17 अप्रैल 2021 शनिवार को खरना, 18 अप्रैल 2021 रविवार को षष्ठी तिथि पर सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। 19 अप्रैल 2021 सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ महापर्व का समापन होगा।

हालांकि कोरोना के कारण अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही अर्घ्य देने की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन फिर भी छठ घाट पर जाने को लेकर किसी भी प्रकार की सरकारी गाइडलाइन जारी नहीं कि गई है। इसलिए लोग छठ घाट पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सकेंगे।

Last updated: अप्रैल 16th, 2021 by Arun Kumar