Site icon Monday Morning News Network

चैतन्य घोष स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

पांडेश्वर । गाँधी जयंती के अवसर पर डालूरबांध बारुद मैदान में आयोजित चैतन्य घोष स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट में ईसीएल कर्मी अभिजीत घोष की टीम ने अधिकारी देवेंद्र राम की टीम को हराकर प्रथम बार चैतन्य घोष स्मृति कप पर कब्जा जमाया ।

टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि डालूरबांध के प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि युवा और होनाहार हमारा कर्मी चैतन्य घोष का कुछ दिन पहले असमय जाना सबके लिये दुःखद है । लेकिन उसकी याद में गाँधी जयंती पर अधिकारियों की टीम और कर्मियों की टीम के बीच फुटबाल का आयोजन करके हमलोग सत्य और अहिंसा के पुजारी के जन्मदिन पर सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित किये है । इस अवसर पर एचएन मिश्रा ,हरिलाल ,कृष्णा मालाकार ,शंभु सिंह ,गौतम राय, रतनदीप घोष समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent