धनबाद। झारखण्ड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम सचिव राकेश रौशन के साथ झरिया के बस्ताकोला के उस स्थान का जायजा लिया। जहाँ पिछले दिनों जमीन धसने से एक महिला जिंदा दफन हो गई थी।
निरीक्षण से पूर्व आयोग के अध्यक्ष सिंह मेंशन में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह से मिले। जहाँ अध्यक्ष ने कहा कि दौरे का एक मात्र मकसद उक्त मामले की गहनता के साथ जाँच करना दोषी कौन है। इसका पता लगाना तथा आश्रित परिवार को उचित मुआवजा दिलाना है। उन्होंने कहा भू धँसान क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार ने 700 करोड़ की राशि स्वीकृत भी की है पर स्थानीय स्तर पर उन राशि का कहीं न कही दुरूपयोग हुआ है।
Last updated: दिसम्बर 31st, 2020 by