Site icon Monday Morning News Network

चचेरे भाईयो ने तापस को मारकर चानक में फेंका

शव को चानक से निकाल कर ले जाती पुलिस

नियामतपुर -आलडीह निवासी रोबिन बाउरी के 24 वर्षीय पुत्र तापस बाउरी को उसके ही चचेरे भाई सागर बाउरी और राकेश बाउरी ने मारकर आठ नंबर बस्ती, बाउरी पाड़ा स्थित ईसीएल की एक परित्यक्त चानक में फेंक दिया था. इसका खुलासा गिरफ्तार आरोपी युवक सागर और राकेश से पुलिस द्वारा पूछताछ में हुआ. मालूम हो कि तापस बाउरी चार दिनों से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृतक युवक के पिता ने कुल्टी थाना में दर्ज कराइ थी. जिसके आधार पर पुलिस ने राकेश बाउरी और सागर बाउरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो आरोपियों ने खुद को बेकशुर बताया, लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती से पूछे जाने के पर वे टूट गए और हत्या कि बात काबुल कर ली. इसके बाद आरोपियों ने बताया कि मृतक युवक तापस बाउरी को आठ नम्बर बस्ती के बाउरी पाड़ा स्थित चानक में मोटर साईकिल समेत बांधकर फेंक दिया है. तत्पश्चात शुक्रवार की रात को पुलिस घटनास्थल पर पहुँची लेकिन अँधेरा होने के कारण शव को चानक से निकालने में असमर्थता जताई. लेकिन दोबारा शनिवार की सुबह पुलिस पूरे इंतेजाम के साथ उक्त चानक पहुँची और घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. शव लगभग सड़ चुकी थी. जिसके बाद शव का आसनसोल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा दिया गया. शव गाँव में पहुँचते ही पूरे गाँव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस इसमें शामिल और युवकों की तलाश आर रही है.

Last updated: मई 12th, 2018 by News Desk