Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के पांडवेश्वर सर्कल की ओर से चित्रांगन प्रतियोगिता में अव्वल आने वालों को दिया गया प्रमाणपत्र

पांडवेश्वर। पश्चिम बंगाल साइंस फोरम, पांडवेश्वर साइंस सर्कल द्वारा दिसंबर, महीना में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियो को , शनिवार, को राधा गोबिंद सेवाश्रम में प्रमाण पत्र दिया गया।

इस अवसर पर पांडबेश्वर साइंस सर्कल के अध्यक्ष सुब्रत कुमार दास, ने कहा कि हमें आज के युग में अंधविश्वास को त्यागने की जरूरत है और विज्ञान के महत्त्व को समझने की जरूरत है तभी हम आगे बढ़ेंगे ,छात्र-छात्राओं और युवकों को विज्ञान की महत्त्व को समझाते हुए चित्रांगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ,जिसमें सुंदर चित्र बनाने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है।

इस अवसर पर महेश मंडल ,मिहिर मंडल, रत्न नियोगी ,के अलावा अंडाल विज्ञान केंद्र धनुषधारी राय ,खान्द्रा विज्ञान केंद्र के रबीउल इस्लाम के अलावा विज्ञान कार्यकर्ता छन्दा खुशुआ , मिति रुईदास ,अमित टैगौर ,सौरभ दे ,तन्मय बनर्जी समेत अन्य उपस्थित थे ,महेश मंडल, सह-संपादक मिहिर मंडल, सह-संपादक रत्न नियोगी, अंडाल विज्ञान केंद्र के सचिव धनुषधारी रॉय, खंडरा साइंस सर्कल के संपादक रबीउल इस्लाम उपस्थित थे।

इस अवसर पर विज्ञान कार्यकर्ता छंदा खुशुआ, मिंती रुइदास, अमित टैगोर, सौरव डे, प्रोसेनजीत पाल, गणेश रुइदास, तन्मय बनर्जी, भुबन मित्र टैगोर, अपूर्व मंडल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 29th, 2022 by Pandaweshwar Correspondent