Site icon Monday Morning News Network

केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस ने झांझरा प्रबंधन के साथ श्रमिकों की लंबित मुद्दों को लेकर बैठक किया

पांडवेश्वर। केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस की ओर से शुक्रवार को झांझरा प्रबंधन के साथ श्रमिकों के लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिये क्षेत्रीय सभागार में बैठक हुई ,जिसमें क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा ,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संजय कुमार सिंह ,के अलावा वित्त प्रबंधक राजीव लहरी ,के अलावा पायला माधुरी ,डी मंडल समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे, एचएमस की ओर से महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य एसके पांडेय ,संयुक्त जीएस प्रफुललो चटर्जी ,राज्य सचिव विष्णुदेव नोनिया ,कॉर्पोरेट सेफ्टी सदस्य शबे आलम के अलावा सैयद इस्ताक अली समेत अन्य एचएमएस नेता उपस्थित थे।

बैठक में लंबित मुद्दों को प्रबंधन ने मान लिया ,जिसमें पदोन्नति के लिये मिलने वाली बढ़ोत्तरी राशि का भुगतान समेत कटेगरी 1 के श्रमिकों से हायर कटेगरी में कार्य कराने के बदले मिलने वाली राशि का भुगतान के अलावा ठेका श्रमिकों को हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित मजदूरी भुगतान करना शामिल था।

महामंत्री एसके पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधन ने सभी जायज मुद्दों को मानते हुए अपनी सहमति जतायी है और जल्द से जल्द भुगतान करने की बात कही है ,इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की आगमन पर एक दूसरे को बधाई भी दिया।

Last updated: जनवरी 1st, 2022 by Pandaweshwar Correspondent