Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी में केंद्रीय बल ने किया फ्लैग मार्च , कहा किसी को डरने की जरूरत नहीं

central-force-flag-march-barabani

बाराबनी क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के साथ फ्लैग मार्च करते केंद्रीय बल

बाराबनी। बाराबनी थाना की अगुवाई में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के दर्जन भर इलाकों में भारी संख्या में केंद्रीय वाहिनी के जवानों ने रूट मार्च किया, जहाँ मौके पर मुख्य रूप से एसीपी (वेस्ट) संतोब्रोतो चंदा, सीआई उमर फारूक तथा बाराबनी थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल की अगुवाई में कुमरपाड़ा, डासक्यारी, बाउरीपाड़ा, कर्मकार पाड़ा, रांगाभीटा, खायराबनी, बोनपाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया।

अधिकारियों ने क्षेत्र के सभी चुनाव बूथ का भी निरीक्षण किया साथ ही सुदूर और संवेदनशील बूथों का भी जायजा लिया। केंद्रीय वाहिनी तथा पुलिस अधिकारियों ने कहा किसी भी जनता को डरने की आवश्यकता नहीं है, क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करना ही सेंट्रल फोर्स का एकमात्र लक्ष्य है। जिसके लिए विभिन्न इलाकों में निरंतर रुट मार्च किया जा रहा है।

Last updated: मार्च 26th, 2019 by Guljar Khan