Site icon Monday Morning News Network

कोरोना से बचाव के लिये झांझरा एमआईसी में चालू हुआ सेंटिराइज स्प्रे करने का काम

ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा के साथ कारपोरेट जेसीसी नेताओं के साथ वीडियो क्रांफ्रेंस द्वारा कोरोना को लेकर हुई चर्चा के बाद सेनिटाइजर कराने की आदेश का अमल शुरू हो गया है। ईसीएल में पहला सैनिटाइजर चैम्बर का उद्घाटन झाँझरा क्षेत्र के एमआईसी में प्रबंधक प्रवीर कुमार मंडल सुरक्षा अधिकारी (खनन)सतीश शर्मा और पिट प्रबंधक संजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया और सेनिटाइज का स्प्रे लेते हुए एक तरफ से दूसरे तरफ निकल गये ।

सेनिटाइज स्प्रे लग जाने से कोई भी श्रमिक अधिकारी कर्मी अपने को सेनिटाइज करते हुए एक तरफसे दूसरे तरफ निकल जायेगा और अपने को कोरोना से सुरक्षित महसूस करेगा इस अवसर पर मुकेश तिवारी भास्कर मुखर्जी बीरु कुमार गंगाधर पात्रा समेत अन्य कर्मियों ने इस नयी तकनीक को विकसित करने में स्वचालित पद्दति की सराहना किया और कोरोना से बचाव में सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सेनिटाइज का लाभ उठाने की बात कही ।

मालूम हो कि ईसीएल प्रबंधन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी तरह के उपाय और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठाने के साथ सभी क्षेत्रीय प्रबंधन को उच्च गुणवत्ता वाले सेनिटाइजर का प्रयोग करने और कोरोना को मात देने के लिये कड़ा आदेश जारी किया है ।

Last updated: अप्रैल 9th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent