ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा के साथ कारपोरेट जेसीसी नेताओं के साथ वीडियो क्रांफ्रेंस द्वारा कोरोना को लेकर हुई चर्चा के बाद सेनिटाइजर कराने की आदेश का अमल शुरू हो गया है। ईसीएल में पहला सैनिटाइजर चैम्बर का उद्घाटन झाँझरा क्षेत्र के एमआईसी में प्रबंधक प्रवीर कुमार मंडल सुरक्षा अधिकारी (खनन)सतीश शर्मा और पिट प्रबंधक संजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया और सेनिटाइज का स्प्रे लेते हुए एक तरफ से दूसरे तरफ निकल गये ।
सेनिटाइज स्प्रे लग जाने से कोई भी श्रमिक अधिकारी कर्मी अपने को सेनिटाइज करते हुए एक तरफसे दूसरे तरफ निकल जायेगा और अपने को कोरोना से सुरक्षित महसूस करेगा इस अवसर पर मुकेश तिवारी भास्कर मुखर्जी बीरु कुमार गंगाधर पात्रा समेत अन्य कर्मियों ने इस नयी तकनीक को विकसित करने में स्वचालित पद्दति की सराहना किया और कोरोना से बचाव में सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सेनिटाइज का लाभ उठाने की बात कही ।
मालूम हो कि ईसीएल प्रबंधन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी तरह के उपाय और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठाने के साथ सभी क्षेत्रीय प्रबंधन को उच्च गुणवत्ता वाले सेनिटाइजर का प्रयोग करने और कोरोना को मात देने के लिये कड़ा आदेश जारी किया है ।