Site icon Monday Morning News Network

बाँसजोड़ा रेल लाइन का सर्वे का जिम्मा केंद्र को मिला

लोयाबाद बाँसजोड़ा रेल लाइन का सर्वे,लेबलिंग जाँच में एक जगह जमीन धंसने का केंद्र मिला है।सर्वे अधिकारी यह रिपोर्ट रेलवे चीफ माइनिंग एडवाइजर और डीजीएमएस को भेजेगा। सोमवार को रेवले के सर्वे विभाग के अधिकारी बाँसजोड़ा रेवले लाइन का सर्वे कर रहे थे।

सर्वे टीम करीब दिनभर जमीन धंसने की जगह का मुआयना करता रहा। चारों तरफ से उस धंसी हुई जगह की लेबलिंग मिलाते रहे।हालांकि इस अधिकारियों ने कहा कि यह धंसा हुआ जगह पहले से है। जब रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू हुआ तब यह जगह धंसी हुई थी। कहा रेवले हर महीने यहाँ सर्वे का काम करती है। ताकि रेल लाइन की स्थिति स्प्ष्ट होता रहे। ज्ञात हों कि धनबाद चन्द्रपूरा रेल लाइन बाँसजोड़ा रेल स्टेशन के पास जमीन धंसने और आग के खतरे को देखते इस पटरी पर परिचालन बन्द कर दिया गया था। करीब एक साल तक ट्रेनों ल परिचालन के बाद दोबारा शुरू किया है। लखनऊ से बड़े अधिकारी के निरीक्षण के बादब यह लाइन फिर से चालू हुआ।

सर्वे टीम में सिनियर सर्वेयर आरके पाण्डेय, एसएन सिंह, रामबली राम,महावीर मंडल, संजीव महतो शामिल थे।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2021 by Pappu Ahmad