पूरे शिल्पाँचल में सादगी और साधारण रूप में मना इस बार आज़ादी का जश्न

करोना का असर इस बार पूरे देश के साथ-साथ आजादी के जश्न पर भी देखने को मिला है। पूरे शिल्पाँचल में बहुत ही सादगी और साधारण रूप में इस बार आज़ादी का जश्न मनाया गया है। हर बार जिस धूम धाम से आज़ादी का जश्न मनाया जाता था। इस बार वैसा कुछ देखने को नहीं मिला है।

इस बार शिल्पाँचल के सबसे प्रसिद्ध निगाह कोलियरी में निगाह ग्रुुप ऑफ माइंस के एजेंट एस रॉय ने झंडात्तोलन किया किया ।जहाँ मुख्य रूप से सेफ्टी अफसर दीपक कुमार, तापस कुमार नाग, बी के सिंह, विजय सिंह,मनोज चोबे एवं निगाह कोलियरी के क्रमिक प्रबंधक अजीत कुमार मजूमदार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मजूमदार ने बताया कि जिस तरह इस करोना काल में प्रबंधन एक एक कर्मी के साथ-साथ पूरे कोलियरी अंचल का ध्यान रखें हुए हैं।उसी तरह निगाह कोलियरी के प्रत्येक कर्मी एवं निगाह अंचल के नागरिकों का भी यह फ़र्ज़ बनता है कि वो निगाह ग्रुप ऑफ माइंस के प्रत्येक खदानों को बचाने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि ज्ञांत हो कि निगाह ग्रुप ऑफ माइंस को सबसे अधिक नुकसान अवैध कब्जेदारऔर अवैध बिजली कनेक्शन से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोलियरी बचेगा।तो हम सब बचेंगे ।और साथ ही यह देश भी।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अगस्त 15th, 2020 by News-Desk Asansol
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।