Site icon Monday Morning News Network

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन

साहिबगंज। जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार पूर्वाहन 10:00 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक एवं जैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह, सचिव डॉ. मृदुला सिन्हा, उपाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, कोषाध्यक्ष अंकित श्रॉफ, प्रधानाचार्य डॉ. शैलेश मिश्र,आचार्य रंजीत कुमार ठाकुर, सुश्री स्नेहा भारद्वाज, सुश्री क्रिस्टीना मुर्मू एवं विद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित थे। मौके पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल -अबीर लगाया और जिले वासियों को होली की अपनी शुभकानाएं दी।

भारतीय वैश्य महासभा के महिला प्रकोष्ठ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ द्वारा महासभा के एलसी रोड स्थित जिला कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासभा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मनीषा महावर ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है, जो पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।


मुख्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि रंगों का यह त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश लेकर आता है, जिसमें सभी धर्मों के लोग आपस के द्वेष को भूल कर एक दूसरे के साथ होली मनाते हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

मौके पर भारतीय वैश्य महासभा महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव उषा गुप्ता, जिला सचिव संध्या गुप्ता, लक्ष्मी मोदी, गुड़िया ठाकुर, बबीता देवी, चंदना साहा, रितिका महावर, रचना कुमारी दयाल, नैंसी गुप्ता, अंजली गुप्ता एवं अन्य मौजूद थी।

Last updated: मार्च 27th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj