Site icon Monday Morning News Network

ईद उल अजहाँ का त्यौहार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाएं और अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें -वशिष्ठ नारायण सिंह (एस डी पी ओ)

मधुपुर अनुमणडल के थाना बुढाई मैं बकरीद पर्व को लेकर शांति पूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना परिसर में शान्ती समिति कि बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में उपस्थित मधुपुर अनुमंडल के बुढाई थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन समेत थाना क्षेत्र के लोग उपस्थित हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा सरकार की जो गाइडलाइन है। उसी के आधार पर त्यौहार मनाया जाए अगर किसी तरह से कोई भी अप्रिय घटना हो तो तुरंत थाना में सूचना दें और इस कोरोना महामारी को देखते हुए इसे ध्यान रखकर त्यौहार को सौहार्द से मनाएं और भीड़भाड़ नहीं लगाएं मास्क का उपयोग करें पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में बनाने को लेकर सभी धार्मिक स्थल चौक चौराहा आदि स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी।

मौके पर जाकिर हुसैन, कमरुद्दीन अंसारी, अताउल मुखिया प्रतिनिधि सउद शेख बूढ़े मुखिया अशोक राज हंस धमनी मुखिया प्रतिनिधि फिरोज खान दारवे मुखिया प्रतिनिधि हमीद अंसारी घग्ररा चोली पंचायत एवं कलाह जोर से शांति समिति की बैठक में उपस्थित हुए।

Last updated: जुलाई 27th, 2020 by Ram Jha