Site icon Monday Morning News Network

सीसीटीवी कैमरे के जद में आया पूरा धनबाद स्टेशन , नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ

सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में उद्घाटन के बाद डीआरएम अनिल मिश्रा, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार समेत रेलवे के कई अधिकारी

धनबाद : धनबाद स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ शनिवार को सांसद पीएन सिंह, मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल के हाथों अनावरण एवं फीता काटकर हुआ. सीसीटीवी कैमरा निगरानी व्यवस्था को आरपीएफ कार्यालय में स्थापित किया गया है। डीआरएम अनिल मिश्रा, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार समेत रेलवे के कई अधिकारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर एवं दर्जनों भाजपाई मौजूद हुए।

30 सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल

ए वन स्टेशन की श्रेणी में सुमार धनबाद स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म के अलावे स्टेशन के इंडोर और आउट डोर में कुल 30 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

धनबाद स्टेशन पर शौचालय की कमी के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि रेलवे इस पर गम्भीर है और लगातार जरूरत के अनुरूप शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। शौचालय को क्षतिग्रस्त कर देने की वजह से कई बार वे उपयोग में नहीं आ पाते है. किसी के द्वारा कोई शौचालय क्षतिग्रस्त नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

कहाँ-कहाँ कैमरा इंस्टाॅल

जिन 30 कैमरा को स्टेशन के अलग-अलग लोकेशन में इंस्टॉल किया है  उनमें पी2ज़ेड कैमरा 7, फिक्सड़ कैमरा 18 एवं 5 डोमि कैमरा शामिल है।

पाठकों को बता दें कि कुछ दिनों पहले ही धनबाद स्टेशन पर एक महिला की झूलती हुयी लाश मिली थी उस वक्त स्टेशन के सुरक्षा तंत्र पर खूब सवाल उठाए गए थे कि रेलवे स्टेशन में किसी महिला का शव झूल जाता है और किसी को कोई खबर कैसे नहीं लगी ।

Last updated: जनवरी 19th, 2019 by Pappu Ahmad