Site icon Monday Morning News Network

छठ महापर्व के शुभ अवसर पर मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार ) के प्रधान संपादक पंकज चन्द्रवंशी अपने पैतृक निवास स्थान पहुंचे और डूबते सूर्यदेव को अर्ध्य दिया

महाछठ पर्व व्रतियों ने किया खरना 36 घंटे का निर्जला वर्त का उपवास आज से शुरू हुआ,

धनबाद के पुरे कोयलाँचल में सूर्य उपासना के चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन शनिवार व्रतियों ने खरना किया और शाम में पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया तत्पश्चात 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.
धनबाद के कोयलांचल में छठ महापर्व की धूम मची हुई है.छठ महापर्व के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया हैँ
खरना के दिन व्रतियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखा. दोपहर बाद सरोवरों में जाकर विधिवत स्नान कर पूजा की. फिर शाम में मिट्टी के नए चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर अरवा चावल, दूध और गुड़ की खीर बनाई. इसके बाद पूरे विधि-विधान से सूर्यदेव की पूजा की और केले के पत्ते व मिट्टी के बर्तन में उन्हें खीर का प्रसाद अर्पण किया. सूर्यदेव को भोग लगाने के बाद व्रतियों ने खुद प्रसाद ग्रहण किया. फिर परिवार के सदस्यों, सगे-संबंधियों व पड़ोसियो के बीच प्रसाद वितरण किया गया वहीँ आज पहली अर्ध्य के साथ छठ वर्ति तालाब व घाटों पर पहुँची और भगवान सूर्य देव को अर्ध्य दिया, वहीँ सूर्य उपासना के साथ साथ माँ छठ की महिमा चारों ओर गूंज रही हैँ जबकि कल का दिन सभी छठ वर्तियों के लिए काफी खास होता हैँ वे कल उगते हुए सूर्य देवता को अर्ध्य देने के साथ ही छठ माँ के पूजा का समापन करते हैँ माँ छठ की महिमा आपार हैँ वहीँ आज के इस पावन मौके पर हमारे मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी स्वयं छठ घाट पर पहुंचे और डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क सभी छठ पर्वतियों को नमन करता हैँ और आशा करता हैँ कि माँ छठ की महिमा सबों पे सदा बनी रहे,

Last updated: नवम्बर 19th, 2023 by Arun Kumar