Site icon Monday Morning News Network

सीबीएसई एवं झारखण्ड बोर्ड बारहवी में हुए सफल अभ्यर्थियों के लिए अग्रवाल अकादमी द्वारा छात्रों के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया

चासनाला : अग्रवाल अकादमी इंस्टिट्यूट मोहन बाज़ार में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सीबीएसई व झारखंड बोर्ड के बारहवीं कक्षा के वाणिज्य व विज्ञान संकाय के सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया। वहीं शिक्षकों के द्वारा शिल्ड व मेडल देकर छात्र व छात्रा को सम्मानित भी किया गया वहीँ इस मौके पर इंस्टिट्यूट के संचालक राजेश अग्रवाल ने बताया कि सीबीएसई व झारखंड बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम से इंस्टिट्यूट का नाम रौशन हुआ है। वाणिज्य संकाय में कुल 30 छात्रों में 20 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें सौरभ कुमार ने 96 प्रतिशत, तेजश कुमार अग्रवाल ने 94 प्रतिशत, शिवम अग्रवाल ने 88 प्रतिशत, तनु राय ने 81 प्रतिशत, स्नेहा कश्यप ने 81 प्रतिशत, अंकित सिंह 80 प्रतिशत, विक्की कुमार 76 प्रतिशत, स्वाति कुमारी 76 प्रतिशत, अंकित केशरी ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं विज्ञान संकाय में पल्लवी कुमारी 91 प्रतिशत, उमेश सिंह 89 प्रतिशत, अरहम मसरूर 88.2 प्रतिशत, कुमकुम 85.6 प्रतिशत, तासीर 84 प्रतिशत, श्रुति 82 प्रतिशत, श्वेता 80 प्रतिशत, एकता 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष पूर्व मात्र 15 छात्रों से यह शुरू हुआ था और आज 70 छात्र हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड बोर्ड की वाणिज्य संकाय की जिला सेकेंड टापर स्नेहा कुमारी, जिला टेन टापर पम्मी व विज्ञान संकाय में डिंकी कुमारी ने 91 प्रतिशत प्राप्त किया था। मौके पर शिक्षक राजेश अग्रवाल, नीतीश कुमार, संतोष कुमार, मनीष सिंह, नंदन सिंह, तराना नाज, रौनक साहू आदि ने छात्र और छात्रा को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किए

Last updated: जुलाई 22nd, 2022 by Arun Kumar