Site icon Monday Morning News Network

सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया

मधुपुर सोमवार को सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम जैसे ही प्रकाशित हुआ । छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी .शहर के पथलचपटी स्थित महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया। विज्ञान संकाय में कुणाल रॉय 94.2% अंक लाकर प्राप्त किए ,वही अंकुर वर्णवाल 93.6% ,निकहत रहमान 92.8%, पूजा कुमारी 90.8%, सौरभ मिश्रा 90.8% ,अमित कुमार भैया 90% ,मनीष कुमार 87.8% ,शुभम गुप्ता 87%, अभिषेक कुमार शाही 86.6%, रिकी निशांत 86.4% प्राप्त करके क्रमशः टॉप टेन में रहे ।

जबकि वाणिज्य संकाय में रश्मि राय 91% ,आयुष कुमार 89.4%, आयुष डालमिया 85.8%, उजमा से 81.4 %,सौरव कुमार सिंह 79% अंक प्राप्त करके क्रमशः टॉप 5 में रहे. वहीं विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ,सचिव सरोज मिश्र ,उपसचिव बालकृष्ण चौधरी, कोषाध्यक्ष शिवकुमार बथवाल ,प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने इस सफलता का श्रेय आचार्य ,अभिभावक व भैया-बहनों को दिया।

मौके पर परीक्षा प्रमुख आचार्य डमरुधर जी, कार्यालय प्रमुख मनु पाठक, संगणक आचार्य किसलय कुमार, प्रमोद कुमार व राजेश कुमार ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई. विद्यालय के अच्छे परिणाम से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पूरे विद्यालय परिवार ने सफल हुए भैया-बहनों को शुभकामनायें दी है .बताते चलें विज्ञान संकाय में कुल 62 और वाणिज्य संकाय में कुल 16 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।

Last updated: जुलाई 13th, 2020 by Ram Jha